शुआट्स कुलपतिआरबी लाल समेत 11 पर धर्मांतरण और गैंगरेप का मामला दर्ज
प्रयागराज।शुआट्स के कुलपति आरबी लाल उनके भाई विनोद बी लाल और उनके करीबी रमाकांत दुबे प्रोफेसर इम्तियाज सहित कुल 11 लोगों पर धर्मांतरण और गैंगरेप मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रहकर पढ़ने वाली युवती ने जहां अपने गृह जनपद हमीरपुर में एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें धर्मांतरण को लेकर प्रलोभन देने व गैंगरेप जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है पुलिस को तहरीर में बताया है कि 2005 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में उसे प्रवेश लिया था तभी उसकी मुलाकात हॉस्टल में एक महिला से हुई जो महिला अक्सर लड़कियों को लेकर जाती थी और अच्छे गिफ्ट लेकर लड़कियां वहां से आते थी। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि 11 नवंबर 2005 को महिला उसे फेयर पार्टी के बहाने म्यूरोड स्थित एक चर्च में ले गई जहां उसे धर्मांतरण का प्रलोभन दिया गया और बेहतर भविष्य के लिए वादा किया गया जिसके बाद युवती चर्च आने-जाने लगी और अचानक एक दिन उसे विशेष प्रार्थना के लिए रोका गया और उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंग रेप किया गया। युवती का कहना है कि जब सुबह उसे होश आया तो शुआट्स के कुलपति आरबी लाल ने उसे धमकाया कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी। वहीं युवती का आरोप है कि उसके साथ आरबी लाल के भाई विनोद बी लाल उसके करीबी रमाकांत दुबे प्रोफेसर इम्तियाज सहित 11 लोगों ने गैंगरेप किया है। पुलिस ने तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है और अपनी जान का खतरा भी बताया है। आरबी लाल और उनके करीबियों पर धर्मांतरण मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं और एक और मुकदमे से अब फिर से अरबी लाल की मुश्किलें बढ़ गई है

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।