शिक्षा के मन्दिर में आपस में भिड़ी शिक्षक, पुलिस में मामला दर्ज
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मामला
प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका ने एक-दूसरे के खिलाफ कराया मामला दर्ज
नदबई, 13 अक्टूबर। नदबई क्षेत्र के गांव बैलारा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अजीब गरीब स्थिति बन गई। जब, आवासीय विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका व शिक्षक के बीच आपस में मारपीट होने के चलते अखाड़ा बन गया। अचानक शोर शराबा होने पर विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिकाओं ने बीच-बचाव कर मामलें को निपटाया। बाद में प्रधानाध्यापिक भावना कंवर व शिक्षिका अंजना कुमारी ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रधानाध्यापिक भावना कंवर पत्नी भीमसिंह चौहान ने प्रधानाध्यापिका कक्ष में घुसकर अभ्रद व्यवहार करने व मारपीट करते हुए मोबाइल तोडऩे का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। जबकि, शिक्षिका अंजना कुमारी पत्नी बृजेश रावत ने अभद्र व्यवहार करते हुए झूटा आरोप लगाकर मानसिक प्रताडित करने व पद का दुर्पयोग कर मंथली मांगते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। शिक्षकों के बीच आपस में मारपीट होने से सवाल है कि, आखिर शिक्षा के मन्दिर को अखाड़ा बनता देख विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं पर शिक्षकों की कारगुजारी का क्या असर पडेगा।