जिला कलक्टर ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़ितों से मिले
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाही-जिला कलक्टर
भरतपुर 25 अक्टूबर। जिले के बयाना उपखंड के ग्राम अड्डा में आपसी विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर व्यक्ति की हत्या के मामले में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआवना किया तथा पीड़ित परिवार से मिलकर आश्वस्त किया की दोषियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
जिला कलेक्टर ग्राम अड्डा पहुंचे जहां बुधवार को आपसी विवाद में एक ही गांव के व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को ट्रैक्टर से कुचले जाने पर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली तथा पीड़ित परिवार से मिलकर आश्वस्त किया कि घटनाक्रम में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बयाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक के साथ मौका मुआयना कर सम्पूर्ण घटना की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए की घटनाक्रम को गंभीरता से लेकर सख्त से सख्त एवं त्वरित कार्रवाई करें जिससे इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं हो सके।