भाजपा व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को देख भागे, यूपी के 400 से ज्यादा लोगों का होटल में हो रहा था धर्म परिवर्तन
भरतपुर-में धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक निजी होटल में उत्तर प्रदेश 400 से अधिक हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। हालांकि, जब इस बारे में भनक हिंदू विश्व परिषद और बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी तो वहां छापेमारी कर लोगों को पकड़ा गया। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी वहां पहुंचे। जहां धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस अब इस बारे में जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन क्यों कराया जा रहा था।

ईसाई धर्म में किया जा रहा था धर्म परिवर्तन
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने बताया कि पहले हमें सूचना मिली कि शहर के एक निजी होटल में कुछ लोग को धर्म परिवर्तन कराने जा रहे हैं। इसके बाद हम कार्यकर्ताओं के साथ निजी होटल में पहुंचे। जहां सीधे-साधे गरीब लोगों को कुछ लोगों द्वारा ईसाई धर्म अपनाने के लिए बड़ा लालच दिया जा रहा है। हम लोग सही समय पर पहुंच गए और वह लोग हमारे हिंदू देवी देवताओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे। और उन्हें हिंदू धर्म के प्रति मिस गाइड कर रहे थे। हमारे द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराया और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को प्रशासन को सौंप दिया है।
उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो क्योंकि इस तरह के कार्यों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है। मथुरा गेट थाना प्रभारी पन्नालाल जागिड़ ने बताया कि मैं गस्त पर था और मुझे सूचना मिली कि शहर के एक निजी होटल में कुछ बाहर के लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। मौके पर पहुंच कर के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है साथ ही होटल के संचालक से बातचीत हुई है।
अन्य कार्यक्रम के लिए लोगों को बोला गया था
उन्होंने कहा है कि हमें किसी अन्य कार्यक्रम के लिए बोला गया था इस तरह के कार्यक्रम के बारे में हमें जानकारी नहीं थी। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी मामला सामने आएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था यह उत्तर प्रदेश के निवासी बताए गए हैं। इनकी संख्या करीब 400 के आस पास है। जैसे ही होटल में भाजपा एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे तो इन्हें देखकर के धर्म परिवर्तन कराने वाले भागने लगे तो इनका पीछा करके पकड़ा गया है। धर्म परिवर्तन कराने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को मथुरा गेट पुलिस द्वारा हिरासत में लिया है। पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.