नदबई में सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर लूट का मामला दर्ज


पीडित का आरोप- करीब 183 ग्राम सोने व तीन किलो 800 ग्राम चांदी सहित दस्तावेज लूट ले गए बदमाश

नदबई, 19 दिसम्बर। कस्बे में सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण लूट के मामलें में पीडित व्यापारी ने 48 घण्टे बाद अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया तो दूसरी ओर दो दिन बाद भी पुलिस के आलाधिकारियों की ओर से तमाम प्रयास के बावजूद अज्ञात बाइक सवार बदमाशों का सुराग नही लग सका।
पुलिस के अनुसार पीडित सर्राफा व्यापारी जीतेन्द्र कुमार पुत्र निरंजनलाल सोनी, मंगलवार शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर लौट रहा। इसी दौरान कच्चे रास्ते पर सत्यम कोचिंग सेंटर के करीब बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक खडी कर रास्ता रोक लिया। बाद में लोहे के पाइप से मारपीट कर स्कूटी में रखे बैग को लेकर फरार हो गए। पीडित का आरोप है कि, बैग में 52 हजार की नगदी सहित करीब 183 ग्राम सोने के आभूषण व तीन किलो 800 ग्राम पक्की चांदी व दस्तावेज रखे हुए। उधर, 48 घण्टें बाद भी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों का सुराग नही लग सका।


यह भी पढ़ें :  जाने किसको कितने वोट मिले, सवाई माधोपुर से किरोड़ीलाल, गंगापुर से रामकेश, बामनवास से इन्द्रा मीना, खंडार से जीतेन्द्र गोठवाल 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now