पूर्व विधायक अवाना के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मामला दर्ज

Support us By Sharing

नदबई-के पूर्व विधायक के खिलाफ एक और व्यक्ति ने जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित राहुलवीर निवासी खोहरा गांव (बयाना) ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी माता रामदेई की तुहिया पट्टी उच्चैन में जमीन है। वह जमीन भरतपुर बयाना मेगा हाईवे से लगी हुई है। पूर्व विधायक जोगिंदर अवाना और नीरज लोहिया निवासी मोहियापुर नोएडा दोनों ने मिलकर रामदेई के नाम से 9,18,540 रुपये का चेक काट दिया। लेकिन वह चेक रामदेई को नहीं दिया। उन्होंने धोखाधड़ी से रामदेई की जमीन हड़प ली। राहुलवीर के बार-बार पैसे देने की कहने के बाद भी उसे उसकी जमीन के पैसे नहीं मिले। बार-बार तकादा करने पर पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने धमकी दी कि हमें यह जमीन लेनी थी जो हमने ले ली। अब अगर पैसे का तकादा किया तो तेरा भाई जो शिक्षा विभाग में एलडीसी है। उसे नौकरी से निकाल कर घर बैठा दूंगा। साथ ही इतने झूठे मुकदमे लगवाऊंगा कि तेरी और तेरे भाई की जिंदगी जेल में सड़ जाएगी। पीड़ित राहुलवीर ने पूर्व विधायक पर उसको जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।


Support us By Sharing