दो लाख की नगदी सहित आभूषण पार, मामला दर्ज


नदबई क्षेत्र के गांव गादौली की घटना,

ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकडकर पुलिस को सौपा

नदबई 4 मई।लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव गादौली में अज्ञात चोर एक मकान का ताला तोड़ करीब दो लाख की नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक पकडकर पुलिस को सौपा। हालांकि, पुलिस ने संदिग्ध युवक को शांतिभंग के मामलें में गिरफ्तार किया। बाद में पीडित कपूर जाटव ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार गादौली निवासी पीडित कपूर जाटव पुत्र पूरन सिंह अपने परिजनों के साथ कमरें में सो रहा। इसी दौरान आरोपी संजय जाटव पुत्र नेमीचंद अपने दो अन्य साथियों के साथ कमरें में घुस गया। बाद में अलमारी में रखे करीब दो लाख की नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गया। पीडित के शोर मचाने पर समीपवर्ती लोगों ने पीछा कर एक संदिग्ध युवक संजय जाटव को पकडकर पुलिस को सौपा। बाद में पीडित ने संदिग्ध आरोपी संजय जाटव सहित दो अन्य पर चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया।
उधर, गुरुवार देर रात लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव पींगोरा राजकीय महात्मा गांधी सीनियर विद्यालय के कक्ष का ताला तोड़ अज्ञात चोर एलईडी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया। विद्यालय कक्ष का ताला टूटा मिलने व एलईडी सहित अन्य सामान गायब होने पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now