दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी के साथ मारपीट मामला दर्ज


एटीएम कार्ड आधार कार्ड एवं नगदी भी ले गए छीनकर बाईक सवार

नदबई|दुकान बंद कर अपनी कार से घर जा रहे दुकानदार की कार के आगे अनबैलेंस होकर मोटरसाइकिल गिर गई। जहां मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने दुकानदार से मारपीट कर कार में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद दुकानदार ने बाइक सवार एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ नदबई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार रणजीत नगर भरतपुर निवासी मनीष पुत्र नरेन्द्र कुमार अरोडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पीड़ित मनीष की थाने के सामने नेट(वाईफाई) की दुकान है। पीड़ित रात को अपनी दुकान को बंद कर अपने घर भरतपुर के लिए कार से जा रहा था। जैसे ही पीड़ित रेलवे फाटक समीप बैंक ऑफ बडौदा के सामने पहुंचा, तो पीड़ित की कार के सामने एक मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति बैठकर जा रहे थे। जो बैलेन्स खराब होने कारण पीड़ित की कार के सामने गिर पडे। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि मोटरसाइकिल को गांव कबई निवासी सोनू चल रहा था। आरोपी सोनू और दो अन्य युवकों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और कार पर पत्थर से हमला कर तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि बाइक सवार आरोपी कार में से आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व 5,780 रुपए को चोरी करके ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now