नदबई, 16 दिसम्बर। क्षेत्र के गांव बरौलीरान निवासी विमलेश कुमारी पुत्री रामस्वरूप जाटव ने दहेज में एसी की मांग करते हुए मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए अपने पति सहित ससुरालजनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार पीडित महिला विमलेश कुमारी की करीब चार साल पहले गांव लुहासा निवासी हरपाल जाटव से शादी हुई। शादी के बाद ससुरालजन दहेज में एसी की मांग करते हुए विवाहिता से मारपीट कर प्रताडि़त करने लगे। पीडिता ने अपने पति हरपाल जाटव सहित ससुर सरदार सिंह, सास माया देवी व देवर पुरुषोत्तम जाटव के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।