नदबई कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमला, मामला दर्ज


नदबई कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमला, मामला दर्ज

नदबई, 20 नवम्बर। विधानसभा चुनाव प्रचार दौरान नदबई कांग्रेस प्रत्याशी जोगिन्दर अवाना के काफिले पर हमला करने का मामला सामने आया। जब, कांग्रेस प्रत्याशी के निजी सचिव राजकुमार ने कसौदा से अनीपुर जाने दौरान बाइक सवार करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों द्वारा पथराव करने व प्रचार गाडी में तोडफ़ोड़ करने का आरोप लगाते हुए सेवर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस सूत्रों की मानें तो कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ सेवर पंचायत समिति के गांव कसौदा में प्रचार कर अनीपुर जा रहे। इसी दौरान सेवर निवासी विजयपाल सिंह, ततामंड सेवर निवासी कुंवर सिंह, भारत सिंह व महेश सहित करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने पथराव करते हुए काफिले पर हमला कर दिया। जिसके चलते प्रचार गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी ने हमले की सूचना पुलिस को दी। बाद में सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामलें को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला एसपी सहित मुख्य सचिव व निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को मामलें से अवगत कराया। बाद में कांग्रेस प्रत्याशी के निजी सचिव राजकुमार ने सेवर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया।


यह भी पढ़ें :  कुशलगढ़ पदोन्नति पर महेश माधविया को बधाई देते सीबीईओ ऑफिस ब्लॉक कुशलगढ़ के कर्मचारी ओर अन्य अध्यापक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now