भुसावर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रकाश जाटव सहित 3-4 जनों के खिलाफ सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का मामला हुआ दर्ज
भुसावर|नगर पालिका के चेयरमैन सहित चार जनो के खिलाफ स्थानीय थाने में भ्रष्टाचार और सरकारी राशि का दुरपयोग करने का आरोप लगाते हुए भुसावर कस्बा के दीवली रोड निवासी और नगर पालिका के वर्तमान पार्षद अमर सिंह जाटव ने विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कराया है ।
भुसावर थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कस्बा भुसावर निवासी और नगर पालिका के पार्षद अमर सिंह जाटव ने वैर के अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 की अदालत में नगर पालिका भुसावर में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर एक इस्तगासा पेश किया ।अदालत ने कार्यवाही करते हुए नगर पालिका के चेयरमैन सहित नगर पालिका के ई ओ ,कनिष्ठ अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश भुसावर पुलिस को मिले है।
अदालत के आदेश पर भुसावर पुलिस ने नगर पालिका चेयरमैन सुनीता देवी, तत्कालीन नगर पालिका के ई ओ योगेश कुमार पिप्पल ,जे ई एन सुरेश चंद और कंप्यूटर ऑपरेटर ओमदत्त गौड़ के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। भुसावर थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कस्बा निवासी और नगर पालिका के वर्तमान पार्षद अमर सिंह जाटव ने वैर स्थित अदालत के माध्यम से नगर पालिका भुसावर के चेयरमैन सुनीता देवी, नगर पालिका के ई ओ योगेश कुमार पिपल और नगर पालिका के जे ई एन सुरेश चंद, कंप्यूटर ऑपरेटर ओमदत्त गॉड ने नगर पालिका में 2021से लेकर अब तक फर्जी पट्टे बनाए जा कर वितरण किए ।
वही कस्बा में विकास के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया ।इसके अलावा सरकारी संपत्ति को खुर्द बुर्द करने और नगर पालिका के स्टोर में क्रय किया समान आज तक नही आया फर्जी बिल लगा कर राशि उठाना आदि का आरोप लगाया है।
भुसावर पुलिस ने अदालत के आदेश पर नगर पालिका की चेयरमैन सुनीता देवी, पालिका के तत्कालीन ई ओ योगेश कुमार पिपल, कनिष्ठ अभियंता सुरेश चंद ,कंप्यूटर ऑपरेटर ओम दत्त गॉड के खिलाफ आई पी सी 420. 409.419.423.465.466.467.468.471.473.34..120 बी के तहत अभियोग दर्ज किया गया ।
थानाधिकारी ने बताया कि भुसावर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पुलिस कर रही है ।
परिवादी की ओर से अधिवक्ता जीतेंद्र पांडेय की ओर से की गई है।