अपहरण व मारपीट कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज


अपहरण व मारपीट कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज

बौंली, बामनवास‌। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। मधुबन कॉलोनी खेरदा सवाई माधोपुर निवासी रोहित वर्मा उम्र 20 वर्ष ने बौंली पुलिस थाने में अपहरण कर मारपीट करने एवं ₹1 लाख की फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया है। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा ने बताया कि खेरदा सवाई माधोपुर निवासी रोहित वर्मा ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह खिरनी कस्बे में किसी विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान भाडौती टोल टैक्स के पास दो बाईक पर छह लोग सवार थे जिन्होंने उसे रोक लिया एवं मारपीट कर बाइक के बीच में बैठाकर गंभीरा गांव की तरफ कच्चे रास्ते में ले गए एवं रोककर ₹1लाख की मांग करने लगे नहीं देने पर आरोपियों ने डंडे व बेल्टों से मारपीट की एवं अपने परिजनों को फोन करके रुपए लाने का दबाव बनाया तब रुपए नहीं मिलने पर आरोपियों ने मुझे मारपीट कर मेरा मोबाइल व चाबी दे दी और भागने को कहा इसके बाद मुझे मेरे पिताजी गंभीरा रोड पर आते हुए मिले फिर मैंने उनके साथ आकर बौंली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। बौंली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now