छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले के एक थाने में 15 वर्षीय कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्रा के साथ उसी विद्यालय की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक नाबालिग ने अपने रिश्ते में मामा लगने वाले के साथ जबरन अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता के चाचा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि 18 जनवरी गुरुवार को मेरी 15 वर्षीय नाबालिग भतीजी अपने भाई के साथ प्रात करीब 8बजे विद्यालय में पढ़ने जा रही थी इस दौरान उसके ही विद्यालय में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले आरोपी छात्र ने अपने मामा के साथ मिलकर जबरन अपहरण कर लिया एवं सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज कराया है इसके बाद जैसे तैसे नाबालिग शाम को घर पहुंची एवं घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया एवं तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया एवं उसके साथी मामा की तलाश जारी है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।