नगदी व जेवरात सहित पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज


नगदी व जेवरात सहित पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के महिला पुलिस थाने में एक महिला ने नगदी व जेवरात सहित मारपीट कर जबरन अपनी पुत्री का अपहरण करके ले जाने का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार पारी पत्नी गिर्राज बागरिया निवासी घाटीला बालाजी सवाई माधोपुर ने महिला थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 23 नवंबर 2023 को रात्रि के करीब 11:00 बजे मैं व मेरी पुत्री ममता घर पर सो रहे थे इसी दौरान बाहर से अमृतलाल व सीताराम बागरिया निवासी झारेडा एवं बने सिंह बागरिया निवासी गंगापुर सिटी ने घर के बाहर से आवाज लगाई आवाज लगाने पर मेरी पुत्री ने दरवाजा खोला तो तीनों ने मिलकर मेरी पुत्री को जबरन उठा कर ले जाने लगे मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की व जान से करने पर आमादा हो गए मेरी बेटी ममता को रोड पर खड़ी टवेरा गाड़ी में डालकर जबरन अपहरण कर लेगए ले जाते समय आरोपियों ने पीपे में रखे 1लाख30हजार रुपए नगद भी ले गए एवं मेरी पुत्री ने दोनों हाथों में चांदी के कड़े गले में माला व स्क्रिप्ट पहने हुए थी जिसका वजन करीबन सवा किलो है आरोपियों के डर से में रात भर घर के बाहर नहीं निकली जब पति सुबह घर पर आया तब उसे सारी बात बताई एवं थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now