शौच करने गई विवाहिता से दुष्कर्म का मामला दर्ज
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले के एक थाने में विवाहिता ने नहर के पास शौच करने जाते समय दो लोगों के खिलाफ जबरदस्ती पकड़कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 483/ 2023 की रिपोर्ट में विवाहिता ने बताया कि वह 9 दिसंबर को नहर के पास शौच करने गई थी इसी दौरान आरोपी कमलेश मीणा निवासी गुडला चंदन एवं हनुमान मीणा निवासी सारसोप दोनों जबरदस्ती पकड़कर ले गए एवं आरोपी कमलेश मीणा ने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया इस दौरान आरोपी अनुमान मीणा ने उसका सहयोग किया दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दुष्कर्म सहित अनेको धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया एवं जांच क्षेत्रीय सीओ को सोंपी गई है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।