जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को हो समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: जिला कलक्टर


सवाई माधोपुर, 17 अप्रैल। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान कर सुशासन उपलब्ध कराने के दृष्टि से गुरूवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी प्रशान्त चतुर्वेदी ने पट्टे बनवाने, प्रकाश चंद सोमानी ने रोजगार दिलवाने, गोपाल लाल माली ने बिलो का भुगतान करवाने, कमलेश ने नामांतकरण खुलवाने, मेघराज ने गेंहू की फसल चोरी होने, गिरजा ने पति की मृत्यु होने पर मुआवजा राशि दिलवाने, रामभजन ने अवैध खनन रूकवाने, मुकेश गुप्ता ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने, अनिसा ने सीमाज्ञान करवाने, कालूराम ने आवास योजना का लाभ दिलवाने, रामनारायण ने आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने, रामकेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाने, राहुल ने तहसीलदार मलारना डूंगर द्वारा नामांतकरण दर्ज नहीं करने, दानिश सिद्धीकी ने झूठी रिपोर्ट करवाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने सहित कुल 60 प्रकरण प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी प्रकरण अगली जनसुनवाई में पुनः प्रस्तुत नहीं हो, इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, डीएफओं सुनील कुमार, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, पीएमओं डॉ. तेजराम मीणा, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरि सिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बाबूलाल मीणा, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीणा, उप निदेशक महिला अधिकारिता अमित गुप्ता, उप निदेशक मीना आर्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली, जिला रसद अधिकारी रामभजन मीणा, सहायक अग्रणी प्रबंधन रानू चांदना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  3 सितम्बर को जयपुर में होगा ब्राह्मणों का महासंगम, राजस्थान के 51 हजार बूथों से विप्रबंधु होंगे शामिल
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now