आचार संहिता की पालना में 14 लाख 40 हजार रूपये की नगद राशि जब्त
सवाई माधोपुर 31 अक्टूबर। पुलिस थाना मानटाउन एवं एफएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए विधानसभा चुनाव 2023 के मद्दे नजर आदर्श आचार संहिता की पालना में 14 लाख 40 हजार रूपये की नगद राशि को जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में मानटाउन थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में हेमेन्द्र दीक्षीत प्राचार्य एफएसटी टीम द्वारा रविवार को सिविल लाइन बजरिया से वाहन चैकिंग के दौरान एक फोर व्हीलर टोयोटा क्वालिस गाड़ी से वाहन चालक विजय पुत्र बनवारी नामा निवासी रेल्वे कॉलोनी सवाई माधोपुर के कब्जे से बैग में रखे हुए 14 लाख 40 हजार रूपये नगद जप्त किये हैं।
एसएचओ थाना मानटाउन महेन्द्र शर्मा एसआई ने बताया कि यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी सीजर कार्यवाही है। पुलिस ने निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार के नियम की पालना में 10 लाख रूपये से अधिक की राशि होने पर आयकर विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।