किराना की दुकान से नकदी व घी के डिब्बे चोरी


सूरौठ। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित किराने की दुकान से बीती रात्रि को चोर करीब 30 हजार रुपए की नकदी एवं घी के कुछ डिब्बे चुरा ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर बुधवार को सुबह थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा मुआयना किया व पीड़ित दुकानदार से वारदात की जानकारी ली। दुकानदार संतोष नांगरिया ने बताया कि रात्रि 2 बजे करीब दो मंजिला दुकान की उपरी मंजिल पर लगे रोशनदान को तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश कर गए तथा 30 हजार रुपए की नकदी व देशी घी के कुछ डिब्बो को चुरा ले गए। पुलिस ने चोरी का खुलासा करने के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।


यह भी पढ़ें :  तसव्वरिया खुर्द में मूक पक्षियों के लिए बांधा परिंडा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now