योजना भवन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में मिली भारी मात्रा में नकदी
2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 500 रुपए की नकदी की जब्त
एक किलो सोना का एक बिस्किट किया बरामद
सीएस ऊषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी दिनेश एमएन, कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया खुलासा
जयपुर- प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सरकारी विभाग योजना भवन में करोड़ों रुपए की नकदी और सोना मिलने की घटना में सनसनी फैला दी है। योजना भवन के बेसमेंट में रखी अलमारी में 2 करोड से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोना मिला है। सरकारी विभाग की अलमारी में मिली बड़ी रकम के बाद अब पुलिस इस पूरे मामले को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, एडीजी दिनेश एमएन, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने देर रात 11:00 सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने इस पूरे मामले में 8 से ज्यादा विभाग से जुड़े लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की फाइलों को ऑनलाइन करने का काम चल रहा था। इसलिए सभी पुरानी फाइलों को अलमारी से बाहर निकालने की प्रक्रिया हो रही थी।इस दौरान योजना भवन के बेसमेंट में रखी दो अलमारियों खोला गया। इनमें से एक में तो फाइलें निकली लेकिन एक आलमारी में दो बैग निकले। जिसमें एक बैग के अंदर दो करोड़ 31 लाख से ज्यादा की नकदी, इसमें 2-2 हजार और 500-500 के नोट मिले है। इसके अलावा एक बैग के अंदर 1 किलो से ज्यादा गोल्ड मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने विभाग से जुड़े और केयरटेकर सहित आठ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है, इनसे पूछताछ की जा रही है। आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह से सरकारी विभाग के अलमारी में यह नकदी और सोना मिला है, यह गंभीर जांच का विषय बन जाता है कि, आखिर इतनी बड़ी रकम और यह सोना यहां पर कैसे और कब आया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आता है कि जिस स्थिति में बैग वहां पर मिले थे। वह काफी दिनों से रखे हुए थे, हालांकि अब इस पूरे मामले में जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होगी। आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी निकाले जा रहे हैं, उसके आधार पर भी इस बात की जांच की जाएगी। कि आखिर यह रकम कैसे और कब यहां पर आई।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.