50 हजार से अधिक की नकदी मिलने पर होगी जब्त
सवाई माधोपुर 14 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण राज्य में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गई है जो चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होते तक प्रभावी रहेगी। विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के लिए नियुक्त फ्लाइंग स्कवायड, विडियो व्यूइंग टीम एवं विडियो सर्विलांस टीम प्रभारियों तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चैधरी की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय सवाई माधोपुर में आयोजित हुई।
बैठक में रिटर्निंग अधिकारी सवाई माधोपुर ने विधानसभा चुनाव-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए सभी टीम प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किए। उन्होंने एफएसटी टीमों को अपने निर्धारित रूट पर नियमित रूप से गश्त करने, संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने, 50 हजार से अधिक की नकदी पाए जाने जब्त कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही उन्होंने मादक पदार्थ, शराब, हथियार पाए जाने पर जब्त करने एवं प्रचार सामग्री में प्रकाशक, मुद्रक का नाम प्रिंट नहीं होने पर जब्त कर कानूनी कार्यवाही करने एवं आदर्श आचार संहिता नियमोें की कडाई से पालना सुनिष्चित करवाने के साथ-साथ सभा, जूलूस की विडियोग्राफी कर निगरानी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं टीम प्रभारियों को दिए।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक दीपक खण्डेलवाल, तहसीलदार मुकेष अग्रवाल, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी टीम प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।