रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर 10 लाख 50 हजार रूपए की हड़पी नकदी


नदबई-  रेलवे डी ग्रुप एलडीसी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है।शातिर बदमाश ने पीड़ित से उसके बेटे और दोस्त की रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और रुपए लेने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र तक दे दिया। पीड़ित ने जब नियुक्ति पत्र की जांच करवाई, तो पत्र फर्जी पाया गया। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए नदबई थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार गांव मैढाचौली थाना नदबई निवासी रिशपालसिंह पुत्र मिट्ठूलाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 1 सितंबर 2022 को पीड़ित को स्टेशन रोड कटरा नदबई निवासी कपिल जिन्दल पुत्र धनेश जिन्दल से मिला।जिसने अपने रिश्तेदार को रेलवे मे बडा अधिकारी बताते हुए कहा कि मैं तुम्हारे लडके सोहनसिंह व वार्ड सं. 18 वेयर हाउस कटरा नदबई निवासी विशाल फौजदार पुत्र लेखराज की रेलवे में डी ग्रुप एल.डी.सी. में नौकरी लगवा दूंगा। आरोपी कपिल जिंदल ने पीड़ित से उसके बेटे और दोस्त की रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए 10 लाख रुपए की बात कही। पीड़ित आरोपी की चिकनी चुपड़ी बातों में आ गया और पीड़ित ने आरोपी कपिल जिन्दल को 8 लाख रूपये नगद, अपने बेटे व बेटे के विशाल के शैक्षणिक दस्तावेज दे दिए। इसके बाद आरोपी ने कहा की मैं तुमको 6-8 महा मे रेलवे में डी ग्रुप या एल.डी.सी की नौकरी लगावा दूंगा। पीड़ित ने बताया कि आरोपी कपिल जिंदल ने रेलवे में डी ग्रुप एल.डी, सी. में नियुक्ति के लिए जोइनिंग लैटर से पहले 2,38,000 अपने फोन पे पर डलवा लिए। तब जाकर 5 अगस्त 2023 को आरोपी कपिल जिंदल ने जॉइनिंग लेटर पीड़ित को डी ग्रुप व एल.डी.सी. उत्तर रेलवे नई दिल्ली का दे दिया। जिसकी नियुक्ति के बाद पीड़ित ने जानकारी की तो वह फर्जी दस्तावेज नियुक्ति पत्र पाये गये।इसके बाद पीड़ित ने आरोपी से अपने दिये रूपयों का तकादा किया। तो आरोपी टालमटोल करता रहा, अब आरोपी कपिल जिंदल ने रूपयो को देने से साफ मना कर दिया है और धमकी दी है कि तुझसे जो किया जाये कर ले मेरे कुछ नही बिगाड सकता हमारी पुलिस के बडे अधिकारियों से जानकारी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now