ढाई लाख की नगदी व 8 लाख के कोल्ड ड्रिंक चोरी कर ले गए


चोरों ने फिर चटकाए आठ दुकानों के ताले,
ढाई लाख की नगदी व 8 लाख के कोल्ड ड्रिंक चोरी कर ले गए

कामां। कस्बे में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।तीन दिन पूर्व जया अनाज मंडी में तीन दुकानों में हुई चोरी के बाद शुक्रवार रात्रि को कामां कस्बे के बस स्टैंड स्थित रामगंज मण्डी में अज्ञात चोरों ने आठ दुकानों के ताले चटका दिए और लाखों रुपए की नगदी व सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलकर कामां पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कामां कस्बे के बस स्टैंड स्थित रामगंज मण्डी में चोरों ने जैन ट्रेडिंग कंपनी,मुकेश डीग वाले,प्रहलाद सैनी, औमी चाय वाला,पप्पू लोधा,मनोज गुप्ता,जगदीश सैनी,कमल सिंह की दुकानों के ताले चटका दिए। चोर जैन ट्रेडिंग कंपनी से करीब ढाई लाख रुपए की नगदी व आठ लाख रुपए कीमत के कोल्ड ड्रिंक पदार्थ चोरी कर ले गए। इसके अलावा कमल सिंह की दुकान से चार पांच हजार व मुकेश डीग वाले की दुकान से भी पांच छः हजार की नगदी सहित अन्य दुकानों से सामान चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलने पर सीओ देशराज कुलदीप मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर पीड़ित दुकानदारों से घटना की जानकारी लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे। सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले दोपहर को पुलिस ने एक संदिग्ध चोर को हिरासत में ले लिय। पुलिस दोपहर को पकडे गए चोर को साथ लेकर रामगंज मण्डी पहुंची चोर की निशानी पर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने का प्रयास किया। उल्लेखनीय की तीन दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने कामां कस्बे की जया अनाज मंडी में भी तीन आढत की दुकानों के ताले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी व चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए थे। इन तीन चोरी की घटनाओं का भी पुलिस अभी सुराग नहीं लगा था। देर रात को चोरों ने आठ और दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर कामां पुलिस के सामने फिर से चुनौती पेश कर दी है।
थाना प्रभारी देरावर सिंह ने बताया कि चोरी की इस घटना को लेकर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now