सावित्रीबाई फुले छात्रावास सज्जनगढ़ अधीक्षिका अनुपस्थित मिली
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। उपखण्ड अधिकारी ऋषिराज तहसीलदार हरीश सोनी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसियापाड़ा में पोषाहार व पेयजल, राजकीय कन्या आश्रम छात्रावास सागवा,सावित्रीबाई फुले छात्रावास सज्जनगढ़ अधीक्षिका अनुपस्थित मिली छात्रावास में खाद्यान्न व्यवस्था, पेयजल
चिकित्सा इत्यादि की जांच की गई साफ सफाई कराने, भंडारण को सही करने, रजिस्टर इत्यादि समय पर संधारण करने के निर्देश दिए गए।