विधायक बारा ने संस्था का जताया आभार जिन्होंने हजारों आंखों को प्रदान की रोशनी
प्रयागराज। नेत्र कुम्भ में 25000 मोतियाबिंद रोगियों का निः शुल्क आपरेशन 22 दिसम्बर से आरम्भ शिविर का सोमवार को समापन गौहनिया वात्सल्य परिसर स्थित जयपुरिया स्कूल में रणछोड़दास जी बापू चेरिटेबल हास्पिटल राजकोट गुजरात द्वारा नेत्र शिविर में निशुल्क मोतिया बिंद का ऑपरेशन किया गया। 22 दिसंबर 2024 को आरंभ हुए ऑपरेशन शिविर में 31 मार्च 2025 तक 25062 लोगों का निशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया।सभी मरीजों को नि: शुल्क सुविधा प्रदान की गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बारा विधायक वाचस्पति ने संस्था के प्रमुख प्रवीण भाई वैसानी व संस्था के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी तथा क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा आप लोगों ने हजारों लोगों को रोशनी प्रदान किया। जो बहुत ही पुनीत कार्य है।उन्होंने शिविर आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए साधुवाद कहा। समापन समारोह में डा. नीरज अग्रवाल, डा. कृतिका अग्रवाल, डा. अनिल,चंद्रशेखर सिंह, प्रफूला बहन,सत्य विजय सिंह, विपिन परमार, भावेश परवाना, विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, जगत नारायण शुक्ला, दिनेश प्रजापति, राकेश पाठक, राजकुमार पटेल, अर्पित जायसवाल, अभय, कमला द्विवेदी, मोनू यादव, संदीप पटेल, आदि उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।