सीबीईओ ने ग्रहण किया स्काउट सहायक जिला आयुक्त का पदभार


लालसोट 15 मई। सीबीईओ शीला मीना को सहायक जिला आयुक्त पर पदभार ग्रहण करवाया गया। पदभार ग्रहण करवाकर स्कार्फ, साफा, व प्रतीक चिन्ह के माध्यम से स्वागत किया गया।
ब्लॉक कोषाध्यक्ष गोविंद शर्मा बगड़ी ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती शीला मीना ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड उभरता हुआ संगठन है एवं ब्लॉक के सभी प्रधानाचार्य से समन्वय करते हुवे संगठन में स्काउट गतिविधियों में तीव्रता लाई जाएगी।ब्लॉक कमिश्नर एवं सभी प्रधानाचार्य स्काउट गतिविधियों पर गति लाए। एसीबीईओ प्रथम विनोद नौनिहाल ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ब्लॉक लालसोट में सेल्फ डिफेंस की गतिविधियां आयोजित करवाकर विद्यार्थियों में राष्ट्र हित की मनोभावना का समग्र विकास करने वाला संगठन है। एसीबीईओ द्वितीय बिहारी लाल वर्मा ने बताया कि स्काउट हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड की संपूर्ण गतिविधियों में ब्लॉक लालसोट द्वारा पूर्णतया सहयोग किया जाएगा।
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा छात्र हित में ग्रीष्मकालीन शिविर 17 मई से पीएमश्री अशोक शर्मा स्कूल लालसोट में आयोजन किया जा रहा है। वहीं ब्लॉक सचिव रामगढ़ पचवारा नवीन शर्मा सुकार ने बताया कि ब्लॉक रामगढ़ पचवारा में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ पचवारा में होगा।
इस अवसर पर किशोर माली, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सैन, सहायक सचिव राजेश शर्मा, राजेश गुर्जर, आदि उपस्थित रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now