मिनी जंबूरेट को सभी शिक्षक सफल बनावे – सीबीईओ
लालसोट 11 जनवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय दौसा के तत्वावधान में अंबेडकर भवन लालसोट में आयोजित स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन बेसिक शिविर का उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद नौनिहाल ने झंडारोहण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिविर प्रभारी रामावतार शर्मा ने स्काउटिंग स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद नौनिहाल ने कहा की स्काउटिंग से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है, उन्होंने कहा की आगामी मिनी जंबूरेट को सभी शिक्षकों को मिल कर सफल बनाना है, उन्होंने कहा की राज्य सरकार की ओर से राजकीय शिक्षकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया की 1 फरवरी से 6 फरवरी तक आयोजित होने वाली मिनी जंबूरेट के सफल आयोजन को लेकर तमाम व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके लिए प्रथम चरण में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, द्वितीय चरण में सेवा शिविर और निपुण रोवर रेंजर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के उद्घाटन पर गाइड शिविर प्रभारी परमेश्वरी चारण, सुरेश शर्मा, प्रतिमा शर्मा, निर्मला यादव, गौरव गोयल, बलराम मीना, हरकेश सैनी, मयंक शर्मा, रोवर हर्ष शर्मा, रेंजर किरण शर्मा, सिंगर बीज्जू बरनाला, लोकेश बैंसला आदि उपस्थित थे।