अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है सीसीटीवी कैमरा : एसीपी बारा
ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत गुरुवार शाम थाना परिसर में आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं एसीपी बारा संतलाल सरोज ने आए हुए सभी संभ्रांत लोगों को सुरक्षात्मक पहलुओं को बारीकी से बताया। सीसीटीवी कैमरा अपने व अपनों की सुरक्षा के साथ ही पास पड़ोस के रहने वालों की सुरक्षा के लिहाज से भी काफी कारगर है। सीसीटीवी कैमरा भले ही अपराध होने से ना रोक पाए लेकिन आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस के लिए काफी सहायक सिद्ध होता है। सीसीटीवी कैमरा लगा होने से घटनाओं के अवलोकन को चोरी सहित अन्य वारदातों पर आसानी से नजर रखी जा सकती है। तीसरी आंख आपराधिक गतिविधियों को रोकने में भी सहायक सिद्ध होता है प्राथमिक तौर पर सी सी टीवी कैमरा जरूर लगवाएं और भी लोगों को इसके लिए जागरूक करें। इस मौके पर तमाम गणमान्य गण, प्रधानगण व व्यापारी गण आदि मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।