सभी निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समयानुसार पूर्ण कराने का दिया निर्देश
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा गुरुवार को विकास भवन में समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक की गई l बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, उपायुक्त, मनरेगा आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे l बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय तथा आई०जी०आर०एस० की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापरक समय के अंदर पूर्ण किया जाय l