प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुरुवार को विकास भवन में समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई l बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, उपायुक्त, मनरेगा आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे l बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्रीआवास योजना, कायाकल्प, गौशाला, पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय तथा आइजीआरएस की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापरक समय के अंदर पूर्ण किया जाय l

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।