प्रयागराज। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में महाकुंभ मेले में वितरण किये गये खाद्यान की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की नमस्कार प्राप्त खाद्यान एवं राशन कार्ड और परमिट धारकों को वितरित खाद्यान के विवरण का मिलान करते हुए सूचनाओं को प्रस्तुत किया जाए l

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।