विकास कार्यों में लाएं तेजी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं- सीडीओ
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई l बैठक में आंगनवाड़ी केन्दों के कायाकल्प, लर्निंग लैब के साथ अन्य बिंदु पर विस्तृत समीक्षा की गई l साथ ही विभिन्न विकास कार्यक्रमों पंचायत विभाग, मनरेगा, आवास योजना की समीक्षा उपस्थित सहायक विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ की गई l उक्त के अतिरिक्त मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा करते हुए अपूर्ण समस्त आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए l

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।