कुशलगढ़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वा जन्म जयंती उत्सव मनाया


कुशलगढ़| आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वा जन्म जयंती उत्सव मनाया गया जिसमें संत रविदास मंदिर प्रांगण से बाबा साहब के चित्र से सुशोभित मलयार्पित सजी हुई बग्गी के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ जुलूस निकाला नगर के मध्य में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद गणों द्वारा पुष्प वर्षा के माध्यम से जुलूस का स्वागत किया गया एवं देशभक्ति गीतों और बाबा साहब के गीत गुणगान गाता हुआ जुलूस पुनः मंदिर प्रांगण पर पहुंचा जहां पर महिलाओं एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई एवं जुलूस सभा में तब्दील हो गया सभा में मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे जगदीश दामेचा एवं बाबूलाल चावड़ा रहे जिन्होंने सभी को बाबा साहब की जीवनी और जीवन में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया तत्पश्चात समाज में जो युवा राजकीय सेवा में इस सत्र जुड़े है एवं जिनके पदोन्नति हुए है उनका सामाजिक सम्मान किया गया माला के साथ श्रीफल भेंट किया गया। अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान ने सभी को समाज की तरफ से ओर उन्नति करने एवं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं नई पीढ़ी प्रशासनिक सेवाओं में आवे और आगे बड़े इस बात पर जोर दिया । इस अवसर पर समाज के सभी लोग बुजुर्ग से लेकर बड़े युवा और सभी बच्चों ने भाग लिया जिनमें लूना चौहान कोदरलाल चौहान महेश चौहान नानालाल चौहान पार्षद संजय चौहान जगदीश चौहान ईश्वरलाल चौहान, तुलसीराम चौहान,मनोहर चौहान भरत माधविया,जगदीश माधविया धीरज चौहान,मुकेश संजय,सोनू यादव,पुष्कर, वीरम, नगीन, नाथू,रवि,पंकज यादव,अनिल यादव विक्रांत चौहान एवं महिलाओं में निर्मला चौहान , मीना चौहान भूमिका चौहान ट्विंकल,सोनल वर्षा चौहान एवं बड़ी मातृ शक्ति एवं बहनों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :  अवधिपार मसाले करवाए नष्ट, खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाही


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now