मरीजों को फल वितरण, राहगीरों को शरबत पिलाया, फतेहाख्वानी कर मनाया 605 वां “कायम खाँ दिवस”


शाहपुरा|मेवाड़ कायमखानी महासभा के अध्य्क्ष जनाब बी. डी. खान रायला की अपील पर आज दिनांक 14 जून शुक्रवार को 605वां कायमखां दिवस शाहपुरा में मनाया गया । आज सुबह 8 बजे कायमखानी मस्जिद फुलिया गेट, अकबरपुर मस्जिद, लाम्बिया स्टेशन मस्जिद, रायला मस्जिद, प्रतापपुरा मदरसा, बेसकलाई मस्जिद, रूपपुरा मस्जिद और मेवाड़ के सभी कायमखानी गावों में कुरआन ख़्वानी व फ़ातेहाख्वानी का एहतमाम कर दादा नवाब कायमखां को खिराजे अकीदत पेश की गई, बाद में गायों को हरा चारा डाला गया, दिन में 11 बजे जिला अस्पताल शाहपुरा में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरण किये गए और जुमे की नमाज में फ़ातेहाख्वानी कर हजरत दादा नवाब कायम खाँजी की मगफिरत की दुआएं कर और उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गई।
दोपहर 2.30 बजे कायमखानी नवयुवकों द्वारा तेज गर्मी में राहगीरों और बसों आदि वाहनों में सवार यात्रियों को ठंडा शर्बत पिलाने का कार्य किया गया। कब्रिस्तानों में परिण्डे बांधने का कार्य एवं नूर घाट की बावड़ी की सफाई का कार्य भी किया गया।
इस मौके पर बी डी खान के साथ मेवाड़ विकास सेवा संस्थान के सचिव फ़िरोज़ खाँजी, सह सचिव एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता शब्बीर आज़ाद, ब्लॉक CMO डा अनिल जैन, हाजी चाँद खाँजी पार्षद इशाक खान, पार्षद हमीद खान, मोहसिन खान, नूर मो खान, फ़िरोज़ खान, यासीन खाँ, असलम खान, पप्पी खान, हाजी मुमताज खान, चिराग खान, अत्तु खान,गोरु खान, भंवर खान, आदि कई कायमखानी सरदार उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now