हर्षोल्लास से मनाया 77वां स्वाधीनता दिवस; तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने ध्वजारोहण कर ली सलामी

Support us By Sharing

हर्षोल्लास से मनाया 77वां स्वाधीनता दिवस
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने ध्वजारोहण कर ली सलामी
साढे चार वर्षों के दौरान भरतपुर में हुये सर्वाधिक विकास के कार्य-डॉ. गर्ग

भरतपुर, 15 अगस्त। 77वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार, उप महापौर गिरीश चौधरी, संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्द्र सिंह, जिला कलक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमति बीना महावर, पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल ओमवीर सिंह, कंजौली लाइन के डिप्टी कमाण्डर एके शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 7 आरएसी के परेड कमाण्डर विजय सिंह के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान पुलिस, एनसीसी, भारत स्काउट व गाईड के स्यंवसेवकों की टुकडियों एवं पुलिस बैंड ने भाग लिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने मार्च पास्ट की टुकडियों का निरीक्षण किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) रतन कुमार स्वामी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए विकास व समृद्धि का संदेश दिया साथ ही राज्य की विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति देते हुए देशभक्ति का समा बांधा।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. गर्ग ने स्वतंत्रता दिवस पर की सभी को बधाई दी और शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि उन्हीं की कुर्बानियों से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। जिन्हें हम कभी नहीं भूला सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के बाद शुरु हुई विकास योजनाओं के फलस्वरूप आज देश आर्थिक एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में कई गुना आगे बढ गया है और शीघ्र ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इस मुकाम तक पहुंचाने में सभी भारतीयों का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हमें विकास के साथ साथ लोकतंत्र को मजबूत करना होगा। उन्होंने भरतपुर में पिछले साढे चार वर्षों के दौरान कराये गये विकास कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि इन कार्यों से भरतपुर को नई पहचान मिली है और राज्य के अन्य संभागों की तरह भरतपुर भी विकसित संभाग की श्रेणी में शामिल हो गया है।
डॉ. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्वी राजस्थान को अतुलयनीय बजट मुहैया कराकर विकास को गति दिलाई है। उन्होंने कहा कि भरतपुर संभाग में गत साढे चार वर्षों के दौरान अनेक विकास के कार्य कराये गये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी योजना को पूरा करने के लिये 13 हजार करोड रुपये का प्रावधान किया है ताकि राज्य के 13 जिलों को पेयजल एवं सिचाई के लिये पर्याप्त पानी मुहैया हो सके।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गर्ग ने जिले में राजकीय कार्यों का पूर्ण निष्ठा, कर्मठता से सम्पादन किये जाने के उपलक्ष्य में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमति बीना महावर, उपखण्ड अधिकारी बयाना अमीलाल यादव, सहायक कलक्टर भरतपुर सुश्री भारती भारद्वाज, तहसीलदार भरतपुर ताराचंद सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जगदीश प्रसाद चांवरिया सहित जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 79 अधिकारी-कार्मिकों एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया और शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानी हुकुम सिंह तथा पूर्व सांसद पं. रामकिशन का शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के डूंगरपुर परिक्षेत्र के प्रशिक्षणार्थियों ने डेमों प्रदर्शन, पीटी, योगा, बागड रास लोकनृत्य की प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों का मनमोह लिया। बयाना निवासी कुमारी कृष्णा कटारिया ने ‘ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी‘ देशभक्ति गीत का गायन कर दर्शकों को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। सोनी ऐकेडमी की छात्र-छात्राओं द्वारा देश की अनेकता में एकता के सांस्कृतिक गीत की प्रस्तुति दी तथा टी. एम. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा भी राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज हाथों में लेकर स्वीप पर आधारित ‘भारत हूं मैं‘ शीर्षक गीत प्रस्तुति के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने एवं मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम का समापन राजस्थान पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय गान की धुनवादन कर किया गया

इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव कमल राम मीणा, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, उपखंड अधिकारी श्रीमति श्रृष्टि जैन, एसीएम सुश्री भारती भारद्वाज, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतौली, ,चुन्नी कप्तान, रमेश पाठक, एडवोकेट साहब सिंह सहित समस्त विभागों के संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपमा चीमा एवं कवि एवं शिक्षाविद् अशोक सिंह धाकरे ने किया।
जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु ने निवास पर ध्वजारोहण किया इसके पश्चात जिला क्लब एवं यूआईटी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण कर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्मिकों को स्वाधीनता की शुभकामनाएं दीं तथा विद्यालयी छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी एवं पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला कलक्टर ने छात्राओं एवं पुलिस गार्ड को उपहार देकर सम्मानित किया एवं कार्मिकों के साथ ग्रुप फोटो सैशन आयोजित किया। इसी क्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा द्वारा संभागीय आयुक्त निवास एवं कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में जिला न्यायालयों, समस्त राजकीय, निजी, औद्योगिक, व्यवसायिक, बोर्ड एवं निगम कार्यालयों, संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों में संस्था प्रधानो द्वारा ध्वाजारोहण किया गया।
शहर के ऐतिहासिक दरवाजों, भवनों प्रमुख चौराहो पर रंगीन एवं आर्कषक रोशनी तथा रंगोली बनाकर सजावट की गयी।
मतदान की दिलायी शपथ
इस अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने अतिथियों, अधिकारियों, कार्मिकों एवं प्रतिभागियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत बिना किसी प्रलोभन, भेदभाव, धार्मिक, जातिगत एवं क्षेत्रवाद से परे होकर मतदान अवश्य करने की शपथ दिलायी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *