8 वाँ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया


8 वाँ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया

सवाई माधोपुर 10 नवम्बर। आयुर्वेद के आदि प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि के पावन प्राकृट्य दिवस एवं 8वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धनवंतरी जयंती का पर्व स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सा ईकाई सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विभाग के निवर्तमान अतिरिक्त निदेशक रहे डॉक्टर बृजबल्लभ शर्मा एवं शहर के वरिष्ठतम अधिवक्ता दास सिंह राजावत रहे।
आयुर्वेद इकाई के प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम गौतम ने इस अवसर पर अनियमित जीवन शैली जनित रोगों में आयुर्वेद चिकित्सा में वर्णित उपायों की जानकारी देते हुए उन्हें अपनाने पर जोर दिया ताकि अनियमित जीवन शैली जनित रोगों जैसे मधुमेह, मोटापा, हृदयरोग, आमवात, संधिशूल आदि से छुटकारा पाया जा सके। विशिष्ट अतिथि डॉ बृजबल्लभ शर्मा ने इस अवसर पर जन-जन में लोकप्रिय होती आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में बताते हुए इस दुष्प्रभाव रहित चिकित्सा पद्धति बताया इस अवसर पर चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकित बसवाल, गणमान्यजन एवं सभी कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now