बाबा साहब की जयंती मनाई


कुशलगढ़|भाजपा मण्डल बड़ोदिया ने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाने का आयोजन ग्राम पंचायत सुवाला में किया गया। स्वागत उद्बोधन सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र जी ने किया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष आदरणीय मुकेश जी द्विवेदी, अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष लालसिंह सोलंकी, विशिष्ठ अतिथि चंद्रकांत जी खोड़निया भूरालाल जी डामोर विजयपाल जी यशोदा जी,गणपत जी डामोर,गोविंद जी ,लालचंद जी कलाल रहे। मुख्य वक्ता ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने पर प्रकाश डाला साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने ही सही मायनों में बाबा साहब को सही सम्मान प्रदान किया इस बारे में विस्तृत चर्चा की मण्डल अध्यक्ष ने बाबा साहब की जीवनी के बारे में चर्चा की।कार्यक्रम में चंद्रकांत जी,भूरालाल जी,जशोदा जी,गणपत जी,धर्मेंद्र पाटीदार विजयपाल जी ने बाबा साहब के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में विठ्ठल भाई,वीणा जोशी हितेश कलाल प्रकाश रावत,मुकेश मकवाना,संजय भोई,विठ्ठल हरिजन, कोदर जी पाटीदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री राजेंद्र पारगी ने किया एवं आभार मण्डल महामंत्री राजेश जोशी ने माना


यह भी पढ़ें :  सिंगर दीक्षिता पटेल ने 1 साल में पांच बार गुजरात में अवार्ड प्राप्त किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now