संत शिरोमणि गुरु रविदास की मनाई जयंती


कामां 12 फरवरी। कस्बे के बड़ा मोहल्ला में स्थित बग़ीची में जाटव समाज के लोगों ने संत रविदास की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई। जिसमें समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
विधायक नोक्षम चौधरी भी भाजपा कार्यकर्ताआंे के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई। जहां पर जाटव समाज के महामंत्री व भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री युवा मनीष कुमार जयपुरिया के नेतृत्व में समाज के लोगों ने विधायक नोक्षम चौधरी का चांदी का मुकुट पहनाकर व शाल ओढ़ाकर फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर जाटव समाज के महामंत्री मनीष कुमार जयपुरिया ने बताया कि संत रविदास भारत के महान आध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे। जिन्होंने अपने वचनों से विश्व को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने जीवन भर जाति-पाति जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया।
कार्यक्रम में महात्मा सिद्धांतानंद ने संत रविदास की प्रसिद्ध वाणी मन चंगा तो कठौती में गंगा का भावार्थ समझाते हुए एक रोचक प्रसंग सुनाया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक नोक्षम चौधरी ने संत रविदास मंदिर के निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर कपूर चंद्र, इतवारी लाल, घुरेलाल भास्कर, चरण सिंह होती, विजय, गोपाल प्रसाद, देव प्रसाद, जगन्नाथ, भोले, प्रभु सरपंच, मुकेश कुलवाना, अशोक मेंबर, रवि कुमार, मोनू भास्कर, जीतू सहित कई लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now