गंगापुर सिटी| आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने तलवाड़ा मंडल में दलित बस्तियों में जाकर वीर बाल दिवस को मनाया एवं गुरु गोविंद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला वक्ताओ ने गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला । तथा वीर बहादुर की कविताएं एवं प्रार्थना सभा कर कर वीर बहादुर अमर रहे के नारो के साथ भारी जोर-शोर के साथ मनाया गया । दलित बस्तियों में जाकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुशासन एवं सेवा सप्ताह के तहत मनाया गया ।
जिसमें मंडल संयोजक राधेश्याम गुर्जर रंजीत बना गोविंद सिंह बैरवा कालू बेरवा रामजीलाल मिस्त्री नरसी गुर्जर गोविंद राम बेरवा पूर्व जिला परिषद सदस्य अनेकों अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं कई नेता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।