कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भामाशाह तनोज पाटीदार ने राष्ट्रिय बालिका दिवस के अवसर पर अपनी बेटी का जन्मदिन राजकीय प्राथमिक रंगतपड़ा पीओ मुनियाखुटां सज्जनगढ़ स्कूल पहुंचे और ग़रीब जनजाति वर्ग के बालक बालिकाओं को जूते बांटे । भामाशाह तनुज पाटीदार मूलतःसागवाड़ा डूंगरपुर के रहने वाले हैं और उनके दोस्त के माध्यम से स्कूल पहुंचे थे। ये वर्तमान में मुंबई हिंदूजा हॉस्पिटल में कार्यरत है। तनुज बेटी के जन्म की खुशी पर विद्यालय के बच्चों को जूते बांटे। इस अवसर पर पीईईओ गिरीश बारिया ,विद्यालय संस्था प्रधान भारत जी पाटीदार, स्टाफ साथी,भूपेंद्र, गेबीलाल,अल्केश, एसएमसी अध्यक्ष तोलसिंह भगत अभिभावक दिताभाई डामोर, मांगू भाई ,रमेश भाई, कानहेंग, विनोद आदि मौजूद रहे। विद्यालय के 62 छात्र-छात्राओं को जूते वितरित किए गये। विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।