गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया
क्षेत्र के सभी संत आश्रमो पर गुरु पूर्णिमा का महोत्सव धार्मिक आस्था के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बौंली नगर के खेड़ापति बड़े बालाजी पर ब्रह्मलीन संत सीताराम दास जी त्यागी के आश्रम पर वनखंडी बालाजी ब्रह्मलीन संत राधे गिरीजी के आश्रम पर एवं भेडोली आश्रम सहित सभी आश्रमों पर भक्तजनों ने गुरु पूर्णिमा की पूर्व रात्रि को भजन संध्या कर एवं गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन कर सामूहिक प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय संत श्री श्री योगेश्वर श्री रामचंद्र जी महाराज के योग आश्रम मित्रपुरा मैं आयोजित किया गया जहां गुरुपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर महिला, पुरुष, बालक, बालिका एवं सभी भक्तजनों द्वारा सामूहिक मंत्र जाप किया गया एवं गुरु पूर्णिमा के दिन समर्थ गुरुदेव रामचंद्र जी महाराज का गुरु पूजन व चरण वंदन कर सामूहिक प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर योग आश्रम में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली,व उत्तराखंड सहित राजस्थान के विभिन्न जिले व क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष, बालक, बालिकाओं व वृद्ध जनों ने गुरुदेव का पूजन कर इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।