भगवान अभिनंदननाथ का ज्ञान कल्याणक मनाया


सवाई माधोपुर 12 जनवरी। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन धर्म के चतुर्थ तीर्थंकर भगवान अभिनंदननाथ का ज्ञान कल्याणक महोत्सव रविवार को श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत राजनगर कॉलोनी स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मनोज जैन श्रीमाल के मंत्रोच्चारण के बीच योगेंद्र पांड्या ने प्रभु चरणो में शांतिधारा प्रवाहित कर जिनेंद्र देव को चंवर ढुलाए। इसके बाद अष्ट द्रव्यों से भगवान अभिनंदननाथ की भक्ति पूर्वक पूजन कर ज्ञान कल्याणक का अर्घ्य समर्पित किया।
इसी क्रम में पंडित आशीष जैन शास्त्री के मंत्रोच्चारण के बीच शांतिनाथ विधान मंडल का पूजन कर श्रद्धा पूर्वक मंडल पर 120 अर्घ्य समर्पित किये और विश्व की सुख- समृद्धि व शांति की कामना की। पूजन के दौरान कीर्ति गुप्ता, अदविका अग्रवाल व बनवारीलाल मंगल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये। पूजनोपरांत भगवान की आरती उतारी। इस दौरान हिमांशु गर्ग, विकेन्द्र जैन पुरवाल, मंजू जैन, डेजी जैन, विमला जैन श्रीमाल व रुचि जैन आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now