कुशलगढ|बदलते दौर में आजकल के युवा नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते है। पिता,माता और बड़ी बहन ने रक्तदान कर तनुश्री विश्वास का जन्म दिन मनाया।वही कुशलगढ के अपूर्व विश्वासने अपनी छोटी बेटी के 18वें जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया। समाज सेवा में समर्पित यह अपूर्व विश्वास ने सोमवार को अपनी बेटी तनुश्री विश्वास के जन्मदिन पर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कुशलगढ के टाउन हॉल पहुंच कर रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जाकर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया। कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार तो रक्तदान करना ही चाहिए। ताकि रक्त की कमी से मरने वाले लोगों को जीवनदान मिल सके। परिवार से ब्लड देने वाले स्वयं अपूर्व विश्वास, पत्नी शर्मिला विश्वास, बड़ी बेटी अनुश्री विश्वास ने ब्लड दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी सीए प्रतीक महेता,अपूर्व चोपड़ा, रोनक सेठ,यश खाबिया ने विश्वास के पूरे परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ब्लड बैंक प्रभारी ने भी विश्वास की प्रशंसा की।