नशा छोड़ने का संकल्प लेकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस
अवेयरनेस पोस्टर विमोचन निशुल्क योग शिविर संगोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान के हुए आयोजन
भीलवाड़ा शहर में चमकता जीवन सेवा संस्थान ने पिछले कई वर्षों से नशा मुक्ति अभियान चला रखा है इससे कई नशे से पीड़ित रोगियों ने नशे से निजात पाई है
अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष पर संस्थान की ओर से सात दिवसीय अभियान चलाया गया है जिसमें संस्था परिसर में निशुल्क योग शिविर संगोष्ठी विद्यालय में शिक्षा अभियान एवं पोस्टर विमोचन कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए कहा गया है और साथ ही संकल्प दिलाया है इसी क्रम में चमकता जीवन सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेतन पारीक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष पर संस्था में ब्रह्मा कुमारी की ओर से तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया गया इसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान से दीपा बहन एवं करुणा बहन ने संस्था में भर्ती रोगियों को योग करवाया और योग के माध्यम से नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि योग को अपने जीवन का मूल मंत्र बना लो जिससे नशे से दूर रहने में आसानी रहेगी और नित्य कर्म योग को अपनाएं जिससे स्वस्थ जीवन एवं निरोगी स्वास्थ्य प्राप्त कर सकोगे आगे उन्होंने कहा कि, नशा क्षणभंगुर होता है और योग हमेशा हमारे साथ रहता है जिससे हम अपनी स्वयं की और परिवार की सामर्थ्य के अनुसार अपने दैनिक क्रियाकलाप को पूर्ण कर सकते हैं वही संस्थान परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ता हेमेंद्र शर्मा अधिवक्ता आनंद शर्मा आदित्य सिंह विशाल शर्मा मोहित छिपा शैलेंद्र व्यास प्रेमशंकर श्रोत्रिय मनोज सिंह उपेंद्र सिंह व जयपाल सिंह ने संस्था में भर्ती रोगियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया और जीवन के सार को समझाया
बच्चों ने नशा नहीं करने का लिया संकल्प
अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष पर चमकता जीवन सेवा संस्थान की ओर से गौतम पब्लिक सेकंडरी विद्यालय मलोला रोड़ गायत्री नगर में बच्चों को नशे से दूर रहने की शिक्षा दी और बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया अधिवक्ता आनंद शर्मा ने बच्चों से कहा कि अपने से बड़ों को नशा करते देखने पर उनको रोके और उनके पद चिन्हों पर नहीं चलने को कहा इस पर बच्चों ने नशा नहीं करने की बात कही संस्थान के अध्यक्ष चेतन पारीक ने बच्चों को समझाया कि किस प्रकार नशे से परिवार व समाज मैं लोगों की इज्जत कम होती है और लोग उनसे दूर रहने लगते हैं अंत में नशा शरीर के साथ साथ जीवन भी समाप्त कर देता है विद्यालय संचालक कमल किशोर व्यास ने बच्चों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई तथा साथ ही संस्था के सदस्य व विद्यालय के शिक्षक गणों ने भी शपथ ली और नशा नहीं करने का संकल्प लिया अंत में विद्यालय संचालक व्यास ने सभी का आभार प्रकट किया
जिला एवं सत्र
न्यायाधीश ने किया पोस्टर का विमोचन
अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर जिला एवं सेशन न्यायालय में जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय माननीय श्री अजय शर्मा माननीय न्यायाधीश गण महोदय श्री विनोद शर्मा श्री रामपाल सिंह श्रीमती रविबाला सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदया श्रीमती सुषमा शर्मा अधिवक्ता हेमेंद्र शर्मा आनंद शर्मा संस्था अध्यक्ष चेतन पारीक शैलेंद्र व्यास आदि ने इस मौके पर नशा विरोधी पोस्टर का विमोचन किया पोस्टर विमोचन कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने आमजन से अपील की है कि वह नशे से दूर रहे क्योंकि नशे से व्यक्ति स्वयं को बर्बाद करता ही है इसके साथ साथ पूरे परिवार को भी पीड़ा भोगनी पड़ती है जिससे समाज में उन्हें कोई उचित स्थान नहीं मिल पाता है और व्यक्ति नशे की गर्त में चला जाता है जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने संस्था के अध्यक्ष चेतन पारीक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समय आ गया है जब हमें नशे से तौबा करने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है उन्होंने संस्था के कार्यो की सराहना की!
Moolchand Peswani

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.