पुस्तकालय दिवस मनाया
सवाई माधोपुर 2 दिसम्बर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देश पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय शहर स.मा. में 2 दिसम्बर को पुस्तकालय दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक श्रीमती दीपा यादव, अति. जि. परियोजन समन्वयक दिनेश गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राजावत ने पुस्तकालय व व्यावसायिक शिक्षा की लैब का निरीक्षण किया। पुस्तकालय व व्यासायिक शिक्षा की लैब की साजसज्जा व व्यवस्था को सुन्दर व उपयोगी बताया। पुस्तकालय दिवस पर निबन्ध, कविता वाचन, पोस्टर मेकिंग, बुकमार्क बनाना, माॅडल बनाने सहित कई प्रतियोगितायें करवायी गयी। निबन्ध में प्रथम सीमा कासोटिया, द्वितीय निशा रेवारी, कविता वाचन प्रथम रानू महावर, द्वितीय वैशाली साहू, पोस्टर में प्रथम प्रियांशी द्वितीय सनोबर बानो, बुक मार्क में प्रथम दीपाली नामा द्वितीय टीना सेन रही। पुस्तकालय का माॅडल अदिति, संजना, कोमल व अवनि ने बनाया। पुस्तकालय प्रभारी चिरंजीलाल नाथ व प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती मीरा अग्रवाल ने प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। इस अवसर पर विद्यालय का समरत स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू गोयल ने सभी अतिथियों का आभार व सहयोग करने वालो को धन्यवाद दिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।