पुस्तकालय दिवस मनाया


पुस्तकालय दिवस मनाया

सवाई माधोपुर 2 दिसम्बर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देश पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय शहर स.मा. में 2 दिसम्बर को पुस्तकालय दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक श्रीमती दीपा यादव, अति. जि. परियोजन समन्वयक दिनेश गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राजावत ने पुस्तकालय व व्यावसायिक शिक्षा की लैब का निरीक्षण किया। पुस्तकालय व व्यासायिक शिक्षा की लैब की साजसज्जा व व्यवस्था को सुन्दर व उपयोगी बताया। पुस्तकालय दिवस पर निबन्ध, कविता वाचन, पोस्टर मेकिंग, बुकमार्क बनाना, माॅडल बनाने सहित कई प्रतियोगितायें करवायी गयी। निबन्ध में प्रथम सीमा कासोटिया, द्वितीय निशा रेवारी, कविता वाचन प्रथम रानू महावर, द्वितीय वैशाली साहू, पोस्टर में प्रथम प्रियांशी द्वितीय सनोबर बानो, बुक मार्क में प्रथम दीपाली नामा द्वितीय टीना सेन रही। पुस्तकालय का माॅडल अदिति, संजना, कोमल व अवनि ने बनाया। पुस्तकालय प्रभारी चिरंजीलाल नाथ व प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती मीरा अग्रवाल ने प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। इस अवसर पर विद्यालय का समरत स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू गोयल ने सभी अतिथियों का आभार व सहयोग करने वालो को धन्यवाद दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now