सवाई माधोपुर 7 मार्च। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में जैन धर्म के बीसवे तीर्थंकर भगवान मुनिसुव्रतनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव गुरुवार को जिनालयों में श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया गया।
आवासन मंडल स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति मंत्री विनोद जैन पल्लीवाल व कोषाध्यक्ष अरूण बाकलीवाल के निर्देशन में जिनेंद्र भक्तों द्वारा जिनाभिषेक व जगत कल्याण की कामनार्थ प्रभु चरणो में शांतिधारा प्रवाहित की गई। इसके उपरांत के पी.सी.जैन एडवोकेट व विमल बाकलीवाल के निर्देशन में अष्ट द्रव्यों से भगवान की भक्ति पूर्वक पूजन की गई। कमल चंद सोनी व मनीष पहाड़िया के निर्देशन में निर्वाण कांड का सामूहिक उच्चारण कर मोक्ष के प्रतीक स्वरूप निर्वाण लड्डू (मोदक) प्रभु चरणों में श्रद्धा पूर्वक अर्पण किया। धर्मावलंबियों ने जन्म मरण के चक्र से निकलकर मोक्ष प्राप्त करने की भावना प्रकट की।
पूजन के दौरान रितू बाकलीवाल, अनीता अनोपड़ा, माया जैन श्रीमाल व अनीता बाकलीवाल ने सामूहिकरूप से भजनों की मनभावन प्रस्तुतियां देकर पूजार्थियों को भक्ति के रंग में रंग दिया। अंत में जिनेंद्र देव की मंगल आरती उतारी। इस अवसर पर धर्मनिष्ठ महिला पुरुष मौजूद रहे।