कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया पोषण दिवस


सवाई माधोपुर 30 अप्रैल। कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से करमोदा में 28 अप्रैल को एक दिवसीय पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में टाइग्रेस ऑफ रणथम्भौर एवं प्रयास एक कोशिश संगठन की करीब 70 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर धात्री महिलाओं, गर्भवती महिलाओं को पोषण वाटिका, पोषक तत्वों से लाभ सम्बंधि विभिन्न जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चमनीप कौर ने किया। इस दौरान महिलाओं को सब्जियों के बीज का वितरण किया गया।


यह भी पढ़ें :  नवगठित ज़िले शाहपुरा में राजस्व अधिकारियों की प्रथम समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now