राष्ट्र निर्माण में समय का त्याग करना हम सबकी जिम्मेदारी-यादव
कापरेन 24 जनवरी। राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) उपशाखा कापरेन के तत्वाधान में आड़ागेला बालाजी मंदिर परिसर में उपशाखा अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में कर्तव्य पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, जिला सभाध्यक्ष अनिल सामरिया, जिला प्रधानाचार्य प्रतिनिधि शिवशंकर मेहरा, जलोदा प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा बतौर अतिथि रहे। जिला उपाध्यक्ष रामराज मीणा पर्यवेक्षक रहे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी भारतमाता की संतान है तथा हमने इस पवित्र माटी में जन्म लिया है जहाँ जन्म लेने के लिये देवता भी तरसते है। इसलिए हम सभी को बिना समय गंवाये भारतमाता को परम वैभव पर पहुँचाने व इसके मान-सम्मान के लिए अपने समय का त्याग कर राष्ट्र निर्माण में आहूति देनी पड़ेगी। हम सभी को युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद तथा महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन मूल्यों को वर्तमान पीढ़ी के नोनिहलो के जीवन मे उतारकर तैयार करना पड़ेगा। इससे नोनिहलो में संस्कार भी आएंगे तथा राष्ट्र चिंतन के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। कार्यकर्ताओ को संगठन की रीति-नीति से अवगत करवाते हुए पंच-प्रण सामाजिक समरसता, स्वदेशी, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्यों को जीवन से जोड़ने का आव्हान भी किया।
जिला सभाध्यक्ष अनिल सामरिया ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो राष्ट्र हित की बात करता है। यह संगठन राष्ट्रहित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक, शिक्षक हित मे समाज के ध्येय से कार्य करता है। इसलिए हम सभी को इस ध्येय का ध्यान रखना होगा तथा हम जिस भी विद्यालय में बालको को पढ़ा रहे है उनको शिक्षण के साथ-साथ संस्कारित शिक्षा, राष्ट्र चेतना, पर्यावरण चेतना, अनुशासन, स्वावलम्बन, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता आदि गुणयुक्त बनाना पड़ेगा तभी हम समाज मे संगठन बीके माध्यम से श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण कर पाएंगे।
जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी रामराज मीणा ने बताया कि संगठन के वार्षिक पंचाग के अनुसार हम सभी कार्यकर्ता मिलकर 12 जनवरी से 23 जनवरी की अवधि को कर्तव्य बोध पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मनाते है। मंच का संचालन युवराज शर्मा ने किया।
उपशाखा अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक वाचन व आरती की। अब यह कार्यक्रम घर-घर किया जायेगा। इनसे परिवारों के सदस्य भी भाग लेंगे। इससे भाईचारे की भावना बढ़ेगी तथा परिवार के सदस्य भी अन्य कार्यकर्ताओ के आचार-विचारो को जान पाएंगे।
उपशाखा मंत्री सत्यनारायण महावर ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त्त जिला मंत्री अशोक नागर, जिला सचिव प्राथमिक पुष्पेंद्र सिंह, के.पाटन अध्यक्ष अंकित गौतम, योगेश भारद्वाज उपशाखा कापरेन की कार्यकारिणी से निरंजन सिंह, नितेश शर्मा, रामकेश गोचर, किशनाराम विश्नोई, देवप्रकाश गोचर, रणजीत योगी, रूपेश गोचर, पीताम्बर गोचर, राकेश वर्मा, सियाराम मीणा, बलवीर गोचर, हरिशंकर मीणा, हनुमान प्रसाद, विष्णु सुमन, विष्णुप्रकाश श्रृंगी, आशीष शर्मा, विनोद सैनी, भंवर सिंह, रामस्वरूप मीणा, विजय माहेश्वरी, प्रवीण कुमार, गोपाल मेहरा, राजाराम गुर्जर, बुद्धिप्रकाश गोचर, अनिल मीणा, रामकल्याण सेन, विकास गुप्ता, ओमप्रकाश मेहरा, नारायण दीक्षित, रजनीश नागर, देवलाल गोचर, चंद्रप्रकाश, श्रवण गोचर, निर्मल शर्मा, चरत राज, निखिल कुमार, लोकेन्द्र गौतम, सत्य प्रकाश, धनश्याम, मुकेश कारपेंटर, गंगाधर सेन आदि उपस्थित रहे।
2015 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।