सवाई माधोपुर। आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को ज्वलंत मुद्दों के संकल्प के साथ श्रद्धांजलि अर्पित के। सवाई माधोपुर वामपंथी जनवादी धमनिरपेक्ष जन संगठनों द्वारा रविवार को दलितों की मसीहा भारतीय संविधान की निर्माता भारत रत्न पूर्व कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती अवसर पर राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीना सचिव कालूराम मीणा दलित अधिकार आंदोलन के के दुर्गा लाल बेरवा छोटू लाल बेरवा प्रगतिशील महिला फेडरेशन की जिला अध्यक्ष अंजना करण कंचन देवी महावर अनीता बेरवा सचिव शबनम एटक के नारायण बेरवा राजस्थान खेत मजदूरी यूनियन के जिला अध्यक्ष भरत लाल मीणा रामराज मीणा रिटायर फौजी मुकेश मीणा रामजीलाल कावड़ शेर सिंह सरपंच अशोक वर्मा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसरिया पार्षद आदिल अली सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी साथ ही अनुसूचित जनजाति दलित अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग विकलांगों को आरक्षण के तहत बैकलॉग भर्ती निकालकर रोजगार देने की भूमि दलितों की कब्ज पूंजी पतियों का नहीं चलेगा भूमिहीनों को भूमि देने आदि ज्वलंत समस्याओं का संकल्प पत्र वितरण किया और संघर्ष का आह्वान किया|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।