शाहपुरा भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच संस्था द्वारा भारतीय संविधान निर्माता एवं दलित पिछड़े के मसीहा डॉ भीमराव अंबेडकर का 134 वा जन्मदिवस समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर फुलिया गेट से लेकर डॉक्टर अंबेडकर स्मारक तक विशाल संकल्प रैली निकाली गई रैली में शाहपुर कस्बे के अलावा संगरिया रोड कनेक्शन कला खामोर मंडोलिया बचखेड़ा के ग्रामीण भी शामिल थे रैली में डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर आधारित नारे युवक लग रहे थे गाजियाबाद के साथ भव्य रैली निकाली गई रैली के समापन पर डॉ अंबेडकर स्मारक पर विशाल सभा आयोजित की जिसमें सभी लोगों ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और संकल्प सभा आयोजित की गई सभा में सुरेश चंद्र घूसर देवी लाल बेरवा उदय लाल बेरवा लादूराम जाडोटिया रमेश चंद्र घूसर अंजलि जनवाल पार्षद हामिद खान कायमखानी जिला बचाओ संघर्ष समिति के एडवोकेट राम प्रसाद जाट एडवोकेट कमलेश मुंडेतिया पूर्व प्रधानाचार्य लादू लाल कोली प्रेमचंद मीणा रमन बेरवा राजकुमार बेरवा महादेव रेगर राजेंद्र खटीक लादूराम जाडोटिया रतनलाल आरटिया हंसराज उचैनिया पार्षद देवीलाल रेगर सत्यनारायण खटीक महादेव रेगर मोहनलाल रेगर रामचंद्र बेरवा पुष्पेंद्र कुमार घूसर लादू लाल चावला मोती लाल जनागल विधायक प्रत्याक्षी नरेन्द्र रेगर ने भी विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार घूसर ने किया