सावित्री बाई फुले की 194वीं जयंती मनाई


जयपुर 3 जनवरी। सावित्री बाई फूले की 194 वीं जयन्ती पर सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने स्वेज फार्म स्थित सावित्री बाई फुले सर्किल पर 6 फीट की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि चौराहे का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा।
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने सावित्री बाई फूले को पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि समाज सुधार और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सावित्री बाई का योगदान अविस्मरणीय है। विधायक शर्मा ने सिविल राइट्स सोसायटी, जयपुर के द्वारा पुष्पा देवी ब्लड बैंक चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पार्षद रवि प्रकाश सैनी, भाजपा प्रवक्ता अशोक सैनी, सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट मनफूल सैनी, अशोक भादरा, डॉ अपूर्वा सिंह, शीला सैनी, देवेंद्र कच्छवाहा, ओम राजोरिया समेत माली सैनी समाज के कई लोग उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now